Breaking News

एक्शन में ‘मान’ सरकार, अवैध खनन पर कसेगी नकेल; जेलों के अंदर फोन और ड्रग्स के इस्तेमाल पर रखेगी नजर

पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) लगातार एक से एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इस बीच शनिवार को पंजाब के खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Mining Minister Harjot Singh Bains) ने शनिवार को कहा कि हम पंजाब में अवैध खनन (illegal mining) पर नकेल कसने के लिए खनन नीतियों पर काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र में नई तकनीकों को लागू किया जाएगा. खनन से होने वाला राजस्व माफियाओं के बजाय सीधे पंजाब सरकार को जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 3 महीने में पंजाब की जेलों को सैनिटाइज किया जाएगा. किसी भी कैदी से विशेष व्यवहार नहीं किया जाएगा. जेलों के अंदर फोन और ड्रग्स के इस्तेमाल पर पैनी नजर रखेगी.

उधर, सोनाली गिरी (रूपनगर डीसी) ने कहा है कि पंजाब सरकार ने रोपड़ में बिजली संयंत्र बंद होने के बाद थर्मल कॉलोनी में एक सरकारी स्कूल की नीलामी के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके समीप कोई अन्य विद्यालय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, नगरीय विकास का प्रोजेक्ट यहां लाया जा रहा है. इस पर पंजाब के खनन मंत्री बैंस ने कहा कि कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा. यह पिछली सरकार की विफलता है. पिछली सरकार ने 6 महीने पहले स्कूल को बंद कर दिया था. नीलामी की पुरानी प्रक्रिया चल रही है. हमारे स्थानीय विधायक इस पर काम कर रहे हैं.