Breaking News

60 अमेरिकी सांसदों ने की पाकिस्तान में हस्तक्षेप की मांग

पाकिस्तान (Pakistan) में संभावित गृहयुद्ध की आशंका को रोकने व लोकतंत्र की रक्षा के लिए अमेरिका (America) के 60 सांसदों ने  विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Secretary of State Antony Blinken) को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। सांसदों ने लिखे पत्र में कहा कि हम पाकिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं और इसके लिए कूटनीतिक प्रयास करते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। हालांकि इससे पहले अमेरिका ने स्पष्ट कहा था कि वह पाकिस्तान में चल रहे संकट के लिए किसी भी राजनीतिक दल का पक्ष नहीं लेगा।

इमरान की पार्टी आतंकी  घोषित होगी!

पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को आतंकी घोषित करने पर मुहर लग सकती है। गृहमंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि  इमरान ने अपने घर में आतंकी छिपा रखे हैं।  उधर अपनी गिरफ्तारी की अटकलों के बीच इमरान खान ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल मेरी पार्टी और सेना को लड़वाने की साजिश रच रहे हैं।  9 मई को हुई हिंसा के लिए मेरी पार्टी जिम्मेदार नहीं है। इसकी जांच के लिए आयोग बनना चाहिए।