Breaking News

38 दिन के स्टैंडबाय बैकअप के साथ आ रहा है ये फोन, लॉन्च से पहले जानिए फीचर्स

भारतीय मोबाइल बाजार में स्ट्रांग बैटरी बैकअप वाले मोबाइल का इजाफा हो रहा है. अब इस सेगमेंट में एक और फोन शामिल होने जा रहा है, जिसका नाम टेक्नो स्पार्क 8टी (Tecno Spark 8T) होगा. यह एक बार फुल चार्ज करने पर 38 दिन का स्टैंडबाय बैकअप देगी. अब यह फोन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा और इसे 15 दिसंबर से बिक्री के लिए खरीदा जा सकेगा.

टेक्नो स्पार्क 8टी की प्री बुकिंग 15 दिसंबर 12 बजे से होगी. इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसकी जानकारी एमेजॉन पर मौजूद माइक्रोसाइट से मिली है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. टेक्नो स्पार्क 8T में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा, जो Atlantic Blue, Turquoise Cyan, Cocoa Gold और iris Purple कलर में आता है.

Tecno Spark 8T specifications

Tecno Spark 8T में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो यूजर्स को फुल एचजी प्लस रेजोल्यूशन देता है. साथ ही इसमें पिक्सल 1080 x 2408 रेजोल्यूशन मिलता है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.30 प्रतिशत है. यह स्मार्टफोन हेलियो जी 35 चिपसेट के साथ आता है.

Tecno Spark 8T की बैटरी

Tecno Spark 8T में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो यूजर्स को 38 दिन का स्टैंड बाय का बैकअप मिलती है, जिसकी जानकारी गिज्मोचाइना नाम की वेबसाइट से मिलती है. साथ ही इसमें 40 घंटे का कॉलिंग बैकअप मिलता है. यह बैटरी 7 घंटे का गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें 11 घंटे का वीडियो प्लेबैक का टाइम दिया गया है.

Tecno Spark 8T का कैमरा सेटअप

Tecno Spark 8T के कैमरा सेटअप की बात करें तो एमेजॉन पर जारी गई फोटो से पता चलता है कि बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसमें एआई लेंस और डुअल फ्लैश लाइट का विकल्प दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

टेक्नो लगातार बजट सेगमेंट में अपना यूजरबेस बढ़ाने के लिए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. इससे पहले भी कंपनी कई फोन लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी टेक्नो स्पार्ट 8टी को लॉन्च करने जा रही है.