Breaking News

35 जगहों पर CBI का छापा, अनाज खरीद में गड़बड़ियों का आरोप, किसी भी स्थिति से निपटने अर्धसैनिक बल भी मौजूद

किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) आज पंजाब में लगभग 35 स्थानों और हरियाणा में 10 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. भारत खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों और अनाज की भंडारण सुविधाओं पर छापे मारे जा रहे हैं. छापे खाद्यान्न की खरीद के संबंध में हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की कई टीमें पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग गोदामों पर छापेमारी कर रही है. गोदामों में बड़ी मात्रा में रखे गए चावल और गेहूं के नमूने भी लिए जाने की भी खबर है. इस छापेमारी में कोई व्‍यवधान ना आए, इसके लिए अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है.


एफसीआई के गोदामों में अनियमितताओं की बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा में दर्जनों निवारक सतर्कता के भाग के रूप में संयुक्त सरप्राइज चेकिंग की है. खास बात है कि यह छापेमारी उस वक्त हो रही है, जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे किसानों में अधिकतर पंजाब और हरियाणा के किसन हैं. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की यह रेड सतर्कता का हिस्सा है, जिसे संघीय जांच एजेंसी समय-समय पर अंजाम देती रहती है. सीआरपीएफ की सहायता से सीबीआई की 20 से अधिक टीमें पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में रेड को अंजाम दे रही है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने चेक के दौरान चावल और गेहूं के नमूने भी जब्त किए हैं.