प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में ‘अमृता हॉस्पिटल’ (Amrita Hospital) का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल माना जा रहा है. इस हॉस्पिटल में 2600 बेड होंगे और 500 ICU बेड होंगे. इसके अलावा 81 स्पेशेलिटीज़ और 8 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस होंगे. इसमें 64 फुल नेटवर्क वाले मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे. इसके 8 एक्सिलेंस सेंटर्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंस, गैस्ट्रो साइसं, गुर्दा विज्ञान, हड्डी रोग और ट्रॉमा, प्रत्यारोपण, और मदर एंड चाइल्ड केयर शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है. हमारे इस अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है. जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है. हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है. हमारे पारंपरिक आयुर्वेद डॉक्टरों को देश में स्वास्थ्य सेवा में उनके योगदान के लिए महर्षि की उपाधि दी गई थी.’