देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और 861 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख 53 हजार 11 हो गई है, जिसमें 6 लाख 28 हजार 747 एक्टिव केस हैं और 14 लाख 80 हजार 885 लोग ठीक हो चुके हैं.
अबतक 43,379 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.भारत में अबतक कोरोना के 21,53,011 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 6,28,747 केस ऐक्टिव हैं जबकि 14,80,885 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।