कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने ने ट्विटर पर अपनी भारत यात्रा से जुड़ी एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- उम्मीद है कि 2023 में, हर गली, हर गांव, हर शहर में एक मोहब्बत की दुकान … आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.’बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में कन्याकुमार से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस महीने जम्मू कश्मीर में खत्म होगी.
कई राज्यो से होते हुए यह यात्रा दिल्ली पहुंची और अब यूपी होते हुए आगे बढ़ेगी.वह इस यात्रा के जरिए देश को एकजुट करने, साम्प्रदायिकता-नफरत को खत्म करने का संदेश भी दे रहे हैं.शनिवार को, राहुल गांधी ने एक पत्रकार को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेताओं अखिलेश यादव और मायावती के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की बात कही थी.
अखिलेश जी और मायावती जी नफरत नहीं चाहते- राहुल
उन्होंने कहा, “नफरत और प्यार बिल्कुल विपरीत हैं…लेकिन बहुत से लोग प्यार फैलाना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि अखिलेश जी और मायावती जी नफरत नहीं चाहते. ” यूपी में विपक्षी नेताओं की ताकत का प्रदर्शन अगले चुनावी सीजन से पहले एक बढ़ावा होता.
‘2024 में राहुल होंगे पीएम पद का चेहरा’
आपकों बता दें अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था. “राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश के लोगों के लिए करते हैं जो किसी को भी सत्ता में बिठाते हैं.” उन्होंने ये भी कहा था 2024 में राहुल गांधी पीएम पद का चेहरा होंगे.