Breaking News

200W फास्ट चार्जिंग वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, 5 मिनट में 63% चार्ज, मिलेंगे 50MP के दो कैमरे

iQOO आजकल अपनी iQOO 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन- iQOO 10 और iQOO 10 Pro लॉन्च करने वाली है। चीन में नई सीरीज के ये स्मार्टफोन 19 जुलाई को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ने iQOO 10 Pro के बारे में एक अहम जानकारी शेयर की है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 200W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। यह दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें 200W की फास्ट चार्जिंग ऑफर की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ iQOO 10 में 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर की जा सकती है।

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने iQOO 10 Pro हैंडसेट का हैंड्स-ऑन और 200 वॉट के चार्जर का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है। शेयर किए गए पोस्ट से पता चलता है कि फोन में दी गई चार्जिंग टेक्नॉलजी 5 मिनट में फोन की बैटरी को 63% तक चार्ज कर देती है। 63 पर्सेंट के 100 पर्सेंट चार्जिंग में लगने वाले समय के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इन फीचर के साथ आ सकता है iQOO 10 Pro
फोन में कंपनी 6.78 इंच का 2K+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5/LPDDR5X RAM और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलने की संभावना है।

 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 14.6 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। बैटरी की जहां तक बात है, तो कंपनी इस फोन में 4550mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 200W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।