T20 मतलब तूफानी क्रिकेट, जहां गेंदबाजों पर बल्लेबाजों का जोर चलता है और रन धुआंधार बरसते हैं. लेकिन, चूंकि ये फॉर्मेट भी क्रिकेट का ही है तो अनिश्चिताएं यहां भी बनी होती है. और, उस सूरत में कभी-कभी टीमों के साथ हादसा हो जाता है. वो शर्मनाक रिकॉर्ड का हिस्सा बन जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे फिलीपींस की टीम बनी है.
SEA Games Women’s Twenty20 Cricket में 6 मई को फिलीपींस और मलेशिया के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में फिलीपींस के साथ हुआ, वो किसी अचानक होने वाले हादसे से कम नहीं था. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने महिला T20I क्रिकेट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया.
20 ओवर खेलकर फिलीपींस ने बनाए 21 रन
फिलीपींस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेले. लेकिन जितने रन उनके बल्ले से निकलने चाहिए थे, वो नहीं निकले. फिलीपींस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 21 रन बनाए. ये महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में बना सबसे कम स्कोर है.
फिलीपींस के किसी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ
मलेशिया के खिलाफ फिलीपींस की बल्लेबाजी का हाल ऐसा था कि कोई भी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. 4 बल्लेबाजों के लिए खाता खोलना दुभर हो गया, जिसमें दोनों ओपनर भी शामिल रहे. टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 रन विकेटकीपर बल्लेबाज कैथरीन ने बनाए.
2.3 ओवर में मलेशिया ने मैच जीत लिया
बहरहाल, अब मलेशिया के सामने लक्ष्य के नाम पर सिर्फ 22 रन थे. और, जिस तरह की उम्मीद थी उन्होंने बिल्कुल उसी अंदाज में उसे हासिल भी किया. मलेशिया ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीता. उन्होंने सिर्फ 2.3 ओवर यानी केवल 15 गेंदों में जीत के लिए जरूरी 22 रन बना दिए.