Breaking News

20 अगस्त को होगी अधीन्स्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा :- मण्डलायुक्त ए0वी0 राजमौलि

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। मण्डलायुक्त ए0वी0 राजमौलि ने कहा कि 20 अगस्त 2021 को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों का चयन समय से कर आयोग को सूचित कर दिया जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। श्री ए0वी0राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 के लिए परीक्षा के आयोजन व परीक्षा केन्द्रों के चयन संबंधी कार्य की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएं। इसके लिए यदि परीक्षा केन्द्रों को बढाने की आवश्यकता है तो उसके लिए समय से परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया जाएं। उन्होने कहा कि सभी केन्द्रों पर सुरक्षा एवं पारदर्शिता के मानकों को पूर्ण करते हुए परीक्षा कराई जाएं। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, वाॅयस रिकार्डर, शौचालय, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई एवं स्वच्छता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण इस प्रकार से किया जाए कि वहां पर परीक्षार्थियों को पंहुचने में कठिनाई न हो। सुरक्षा की कडी व्यवस्था रखी जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी अपने स्तर से भी जिला स्तर पर इस संबंध में एक बैठक कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें। वर्चुअल बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सदस्य डाॅ0 रचना पाल, अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमार जे0, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सहारनपुर एस0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी शामली, संयुक्त शिक्षा निदेशक आर0पी0शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली तथा तीनों जनपदों के पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।