तीन चरण में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. 19 सीटों का रिजल्ट घोषित हो चुका है, इसमें 14 एनडीए के खाते में और 5 आरजेडी के पास गए हैं. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी हार गए हैं जबकि रमई राम भी बोचंहा में संकट में हैं. नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी का तेज दिखेगा? अब तक के ट्रेंड अगर नतीजे में बदले हैं तो NDA(बीजेपी-जेडीयू गठबंधन) आसानी से सरकार बनाती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के बाद से महागठबंधन खेमा (RJD+Congress+Left paties) खुश है तो वहीं एनडीए खेमा (BJP+JDU+HAM+VIP) रिजल्ट के इंतजार में हैं.
इधर, पप्पू यादव (Pappu Yadav) वाली पीडीए, उपेंद्र कुशवाहा वाले गठबंधन ने एग्जिट पोल को नकार दिया है. लोजपा के चिराग पासवान (Chirag Paswan) अब भी दावा कर रहे हैं कि उनकी मदद से बिहार में भाजपा सरकार बनने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर में से 129 सीटों पर NDA आगे है. इसमें BJP-74 और JDU-49 सीट जबकि, विकासशील इंसान पार्टी 6 सीट पर आगे है. महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है जिसमें राजद 65 कांग्रेस 19 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे हैं.