Breaking News

160 रुपयों से इस सरकारी स्कीम में खुलवाएं खाता, बन जाएंगे 23 लाख की मोटी रकम के मालिक

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के कई ऐसे प्लान हैं, जहां निवेश कर अच्‍छा मुनाफा कमाया जा सकता है. LIC में निवेश सुरक्षित रहता है. साथ ही इंश्योरेंस भी मिलता है.

LIC न्यू मनी बैक (LIC New Money Back)
LIC की न्यू मनी बैक पॉलिसी में दो तरह का मैच्‍योरिटी पीरियड (LIC Maturity plan) है. कोई भी Investor 20 साल और 25 साल के पीरियड में कोई भी चुन सकता है. 25 साल तक रोजाना 160 रुपए का निवेश करने पर किसी भी पॉलिसीधारक को 23 लाख रुपए मिलेंगे.

5 साल पर रकम वापस
न्यू मनी बैक पॉलिसी में निवेश करने वालों को हर 5 साल में 15 से 20 फीसदी रकम वापस मिलती है. इसके साथ ही निवेशकों को मैच्‍योरिटी होने पर बोनस भी मिलेगा. यह पॉलिसी आयकर के हिसाब से पूरी तरह से टैक्स फ्री (Tax free Policy) है. इसके साथ ही ब्याज, प्रीमियम भुगतान और मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम Tax Free है.

LIC कन्यादान पॉलिसी
बेटी की शादी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक स्कीम लेकर आई है, उसका नाम है-‘LIC कन्यादान पॉलिसी.’ कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) में आपको रोजाना मात्र 121 रुपये निवेश करने होंगे. यानि आपको हर महीने करीब 3600 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. रोजाना 121 रुपये निवेश करके आपको इस पॉलिसी से 25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे.

क्‍या होगा निवेश?
मिनिमम Basic Sum Assured – One lakh rupees
अधिकतम Basic Sum Assured – No Limit
मिनिमम age limit – 13 years
अधिकतम age limit – 50 years
Term Plan – 20 years

कितना प्रीमियम
प्रीमियम रकम में 4.5% GST फी.
Annual premium: Rs 60,025 (Rs 57,440 + Rs 2585)
Half Yearly Premium: Rs 30,329 (Rs 29,023 + Rs 1,306)
Quarterly premium: Rs 15,323 (Rs 14,663 + Rs 660)
Monthly Premium: Rs 5,108 (Rs 4,888 + Rs 220)
Daily Due Premium: Rs 164

एक साल का प्रीमियम
Annual premium: Rs 58,732 (Rs 57,440 + Rs 1,229)
Half Yearly Premium: Rs 29,676 (Rs 29,023 + Rs 653)
Quarterly premium: Rs 14,993 (Rs 14,663 + Rs 330)
Monthly Premium: Rs 4,998 (Rs 4,888 + Rs 110)
Premium amount payable daily: Rs 160