Breaking News

146 रन जड़कर इस भारतीय बल्‍लेबाज ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, मात्र 17 गेंदों में ठोके 100रन

सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali t20 trophy ) में बुधवार को मेघालय के कप्‍तान पुनीत बिष्‍ट (Puneet Bisht) ने कोहराम मचा दिया मिजोरम के विरूद्ध इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों पर नाबाद 146 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई इस तूफानी पारी में उन्‍होंने 126 रन तो महज 23 गेंदों पर ही जड़ दिए थे उन्‍होंने 6 चौके और 17 छक्‍के लगाकर 126 रन जोड़े इसी के साथ उन्‍होंने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी बना दिया है

 

बिष्‍ट टी20 में नंबर चार पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैंबिष्‍ट की आतिशी पारी के दम पर मेघालय ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए उत्तर में मिजोरम की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर महज 100 रन ही बना पाई मेघालय ने 130 रन से मुकाबला अपने नाम किया बिष्‍ट ने आतिशी बल्‍लेबाजी कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए

    • बिष्‍ट टी20 में नंबर चार पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं उन्‍होंने श्रीलंका के दशुन शनाका का रिकॉर्ड तोड़ा शनाका ने 2016 में सिंहली क्‍लब की तरफ से खेलते हुए नंबर 4 पर नाबाद 131 रन की पारी खेली थी
    • यहीं नहीं बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज बिष्‍ट की यह टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है इस मुद्दे में उन्‍होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा राहुल ने पिछले वर्ष आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए नाबाद 131 रन बनाए थे :  
    • बिष्‍ट ने अपनी धमाकेदार पारी में 17 छक्‍के लगाए इसके साथ ही उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है बिष्‍ट किसी एक टी20 मैच में सबसे अधिक छक्‍के लगाने के मुद्दे में क्रिस गेल के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के विरूद्ध मैच में 17 छक्‍के लगाए थे
  • बिष्‍ट टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज भी बन गए हैं उन्‍होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा अय्यर ने 2019 में सिक्किम के विरूद्ध 15 छक्‍के लगाकर 145 रन की पारी खेली थी