Breaking News

होली पर सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा रसोई गैस सिलेंडर, जल्‍दी करें खत्‍म न हो जाए मौका

रसोई सिलेंडर की सप्‍लाई करने वाली कंपनी ने होले के मौके पर अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) महज 634 रुपये में सिलेंडर बेच रही है.

IOCL ने महंगाई के दौर में अपने ग्राहकों को छोटे रसोई गैस सिलेंडर उपलब्‍ध कराने शुरू किए हैं. इसका वजन 10 किलोग्राम है, जबकि अमूमन रसोई गैस सिलेंडर का वजन 14 किलोग्राम के आसपास रहता है. इसका नाम कंपोजिट सिलेंडर रखा गया है. कंपनी का इसका डिजाइन भी बदल दिया है और बनावट भी काफी हल्‍की कर दी है, जो ग्राहकों को पसंद आएगा.

बाहर से ही देख सकेंगे कितना गैस भरा

कंपनी ने ट्विट कर इस नए गैस सिलेंडर की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि 10 किलो वजन वाले ये सिलेंडर पारदर्शी हैं जिससे ग्राहक बाहर से ही देखकर पता कर सकेंगे कि इसमें कितनी गैस भरी है. छोटे परिवारों के लिए यह सिलेंडर किफायती रहेगा. अभी 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम अधिकतर शहरों में 950 रुपये से ज्‍यादा है.

ज्‍यादा सुरक्षित रहने का दावा

कंपनी का दावा है कि नया सिलेंडर पहले से ज्‍यादा सुरक्षित होगा. इस पर जंग लगने की आशंका रहेगी और न ही इसमें ब्‍लास्‍ट का चांज होगा. पारदर्शी होने की वजह से आपको इसके खत्‍म होने से पहले पता चल जाएगा, जिससे अचानक आने वाली परेशानियों से भी बचा जा सकता है. कंपनी का कहना है कि ये गैस सिलेंडर हल्‍के होने के साथ काफी मजबूत भी होंगे. इसका वजन मौजूदा गैस सिलेंडर से करीब 50 फीसदी कम होगा.