भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है, जहां पंजाब के लुधियाना में आतंकी संगठन से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे। साथ ही उनकी योजना पठानकोट एयरबेस की तरह ही हलवारा एयरबेस पर हमला करने की थी। ये आतंकी किस संगठन से हैं, इसका खुलासा अभी पुलिस की ओर से नहीं किया गया है।
लुधियाना ग्रामीण एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के मुताबिक लुधियाना के सुधार इलाके से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है, जो हलवारा एयरबेस पर काम करता था, उसके दो सहयोगियों को भी पकड़ा गया है। तीनों लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारियां भेज रहे थे। फिलहाल खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ करके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर राम सिंह की गिरफ्तारी के बाद सभी एयरबेस पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
नए साल पर हुआ था हमला