Breaking News

स्वेदश लौटते ही सिराज ने निभाया बेटे का फर्ज, नम आंखों से दी पिता को श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़कर शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया (Team India) अब भारत लौट चुकी है और एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ियों का जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया. जहां पूरा देश टीम इंडिया के लौटने पर उन्हें बधाई दे रहा है तो दूसरी तरफ टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) स्वेदश पहुंचते ही अपने पिता की कब्र पर पहुंचे. जैसा कि हम सब जानते हैं सिराज ने टेस्ट मैच के दौरान ही अपने पिता को खो दिया और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने के कारण वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. जिसका दुख उन्हें हमेशा रहेगा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जैसे ही वह भारत पहुंचे उन्होंने सबसे पहले अपने बेटे के फर्ज को निभाया.

 

20 नवंबर को हुआ था निधन
बता दें, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची थी उसके एक सप्ताह बाद ही उनके पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था. पर कोरोना प्रोटोकॉल और टीम के प्रति कर्तव्य को निभाते हुए सिराज स्वेदश नहीं लौट सके. मगर सिराज ने अपने पिता का सपना जरूर पूरा किया.Mohammed Siraj tribute fatherसिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि, ‘मेरे मरहूम वालिद का ख्वाब था कि सिराज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले वह उसे नीली और सफेद जर्सी में देखना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया, भारतीय टीम की यह बड़ी उपलब्धि है, सिराज ने अब्बा का सपना पूरा किया, हमें बहुत खुशी है कि टीम इंडिया की इस जीत में सिराज ने अपना अहम योगदान दिया.’

जीत में सिराज का योगदान
बता दें, मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में खुद की जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए और गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में आखिरी पारी में 5 विकेट लिए थे. टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के पीछे सिराज का बहुत बड़ा योगदान है. हर किसी को सिराज ने अपने प्रदर्शन से खुश किया है और सिराज की इसी मेहनत के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका दिया जाएगा. जी हां, अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और इसमें सिराज को शामिल किया गया है. इस टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली भी वापसी करेंगे और चोट के बाद ईशांत शर्मा भी टीम का हिस्सा बनेंगे. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी को होगा.