मुस्लिम कॉर्डिनेशन कमेटी के कुछ लोगों के विरोध के बीच, केरल के बालूसेरी गवर्नमेंट गर्ल्स हाईयर सेकंडरी स्कूल (Balussery Government Girls Higher secondary school) ने बुधवार को अपने छात्रों के लिए युनिसेक्स यूनिफॉर्म (Unisex Uniforms) व्यवस्था लागू कर दी, जिसे राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू (Kerala Higher Education Minister R Bindu) ने एक क्रांतिकारी कदम बताया है. हालांकि राज्य के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की एक समान यूनिफॉर्म के फैसले पर विरोध शुरू हो गया है.
मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग इस फैसले से खुश नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वाम मोर्चा सरकार स्कूली बच्चों पर मॉर्डन ड्रेस को जबरन थोप रही है. बुधवार को कोझीकोड जिले के बालूसेरी में मुस्लिम कॉर्डिनेशन कमेटी के नेतृत्व में एक विरोध रैली का आयोजन किया गया. बालूसेरी के गवर्नमेंट हाईयर सेकंडरी स्कूल ने बुधवार से लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए एक यूनिसेक्स ड्रेस यानी पैंट और शर्ट को अपनी यूनिफॉर्म का हिस्सा बना लिया. नया यूनिफॉर्म पैटर्न हाईयर क्लासेस यानी 10वीं के बाद के लिए पेश किया गया है. राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने इसका उद्घाटन किया.
फैसले का छात्र-छात्राओं ने किया स्वागत
कई महिला संगठनों ने इस नई पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लैंगिक अंतर को पाटने में मदद मिलेगी. स्कूल की नई जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म का उद्घाटन करने वाली बिंदू ने कहा कि जो लोग इस तरह के कदमों का विरोध करते हैं वे केरल और इसकी आने वाली पीढ़ियों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. बिंदू ने कहा, ‘ऐसे समय में जब दुनिया लैंगिक न्याय और समानता के युग की शुरुआत कर रही है, बालूसेरी सरकारी बालिका स्कूल ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. मुझे खुशी है कि स्कूल की नई यूनिसेक्स यूनिफॉर्म का आधिकारिक उद्घाटन करने का अवसर मिला है, जिसका छात्रों ने खुले तौर पर स्वागत किया है.’
मुस्लिम संगठन ने जताई नाराजगी
उन्होंने कहा कि लोग हमेश नए बदलाव का विरोध करते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘हालांकि, ऐसे लोग केरल और हमारी आने वाली पीढ़ियों के हितों की रक्षा नहीं कर रहे हैं. जो लोग बच्चों से प्यार करते हैं वे इस तरह के प्रगतिशील परिवर्तनों का कभी विरोध नहीं करेंगे. जो लोग बच्चों से प्यार करते हैं वे हमारी जलवायु के अनुकूल कपड़ों और बच्चों की आजादी का समर्थन करेंगे.’ इस फैसले से नाखुश मुस्लिम कॉर्डिनेशन कमेटी के तहत लोगों के एक वर्ग ने नई यूनिसेक्स यूनिफॉर्म के खिलाफ स्कूल तक एक विरोध मार्च निकाला और कहा कि यह फैसला महिलाओं के शील को अपमानित करने वाला है और यह छात्रों के बीच ‘उदार विचारधारा को लागू करने’ का हिस्सा है. उन्होंने इस फैसले को अलोकतांत्रिक करार दिया और लोगों के कुछ भी पहनने के अधिकार का अतिक्रमण बताया.