Breaking News

सोने की कीमत में बड़ी गिरावट से खरीदारों की बल्ले-बल्ले, यहां जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

अगले कुछ दिनों में शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8300 रुपये और चांदी 19000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है। ऐसे में जब एकबार फिर शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है तो आप सस्ते में गहने खरीद सकते हैं।

दरअसल इस साल के पहले  कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार (6 Januray) को सोना 318 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 47832 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पहले बुधवार को सोना 48150 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इसके साथ ही गुरुवार को चांदी की कीमत में कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 1461 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 60435 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई। वहीं बुधवार को चांदी 61896 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट सोना 47832 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47640 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43814 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35874 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 27982 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

ऑलटाइम हाई से सोना 8368 और चांदी 19545 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तरह अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8368 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19545 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड 

आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।