सोने(Gold) की खरीददारी के लिए ये बहुत ही अच्छा मौका है , ऐसे में अगर आप भी होली के त्यौहार पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो देर ना करें कहीं आपके हाथ से ये सुनहारा मौका चला ना जाए. सोने की कीमतों(Gold Price) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं. आज यानि की शनिवार को सोने के दाम 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. आज सोने के रेट में 160 रुपये की कमी देखी गयी है. ये भाव 24 कैरेट सोने के हैं. इसी तरह 22 कैरेट सोने के रेट 43,920 रुपये से घटकर 43,760 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 44,920 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 44,760 रुपये हो गयी है. पिछले 6 महीनों में सोने के रेट कम से कम 10 हजार तक गिरे हैं. एक वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में 22 कैरेट सोने की भान 43,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. चेन्नई में सोना 42,160 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. मुंबई में सोने के रेट 43,760 रुपये है.
22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
अगर आप केरल में हैं और आप 22 कैरेट सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको 41,700 रुपये देना होगा. तो वहीं केरल में 24 कैरेट गोल्ड के रेट 45,490 रुपये है. 22 कैरेट सोने की कीमत लखनऊ में 43,850 और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. तों वहीं 22 कैरेट और , 24 कैरेट सोने के रेट पटना में क्रमश: 43,760 और 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम आंकी गई है.
इतने रेट तक पहुंचेगा सोना
एक्सपर्ट की माने तो सोने की कीमत आज के समय में सोना 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. हर जगह सोने के रेटे 44,400 रुपये से 45,200 रुपये के मध्य में ही है. बहुत सोना MCX पर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा. इस बारे में अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले दो महीनों में सोने की कीमत 48,000 रुपये तक जाने के कयास लगाए जा रहे है. वहीं, दो महीने में चांदी 70,000 रुपये से लेकर 72,000 रुपये तक के मध्य हो जाएगी