मलेशिया (malaysia) को नए राजा (new king) मिल गया है. वहां जोहोर राज्य के शासक सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर (Sultan Ibrahim) किंग चुने गए हैं. 5 साल तक वही यह गद्दी संभालेंगे. 65 बरस के सुल्तान बुधवार (31 जनवरी 2024) को देश के 17वें सुल्तान के रूप में शपथ ली और इस दौरान का उनकी शपथ ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सरकारी टीवी पर हुआ. शपथ से पहले उन्होंने प्राइवेट जेट से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी थी, जबकि सामान्य तौर पर वह लोगों से मिलने के लिए हर साल मोटरसाइकिल पर सड़क यात्राएं निकालते हैं.
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर से पहले जोहोर राज्य से कोई राजा 1980 के दशक के अंत में बना था. देश को उस दौरान काफी संवैधानिक संकट का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह तब के पीएम महाथिर मोहम्मद थे. उन्होंने नए राजा के अधिकारों को कम करने की कोशिश की थी. आइए, जानते हैं नए राजा के बारे में दिलचस्प बातें:
प्राइवेट जेट से लेकर विदेशों में हैं संपत्तियां
नए राजा बने सुल्तान इब्राहिम सफल बिजनेसमैन भी हैं. वह चीन की संकटग्रस्त डेवलपर कंट्री गार्डन के साथ जोहोर में अरबों डॉलर की फॉरेस्ट सिटी विकास परियोजना के हिस्सेदार हैं. फिलहाल उनके पास प्राइवेट जेट के अलावा कारों और बाइक्स का बड़ा कलेक्शन है. विदेशों में उनकी काफी संपत्तियां हैं. इतना ही नहीं, सुल्तान इब्राहिम की खुद की सेना भी है और वह इकलौते ऐसे शासक हैं जिनके पास इस तरह की आर्मी है.
ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हैं पत्नी, मां थीं ब्रिटिश
सुल्तान इब्राहिम की पत्नी का नाम जरीथ सोफिया है. वह शाही परिवार से नाता रखती हैं. ऑक्सफोर्ड से पढ़ीं सोफिया पेशे से लेखिका हैं. वह बच्चों के लिए कई किताबें भी लिख चुकी हैं. सुल्तान और सोफिया के पांच बेटे और एक बेटी है, जबकि सुल्तान इब्राहिम की मां इंग्लिश मूल की हैं.
नए राजा का क्या है आगे का प्लान?
मीडिया से कुछ समय पहले हुई बातचीत में उन्होंने बताया था कि वह सिंगापुर के साथ हाई-स्पीड रेल परियोजना को फिर से चालू करने और संकट से जूझ रही फॉरेस्ट सिटी परियोजना को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं.