Breaking News

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुलवामा में एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट हैं तो वहीं आतंकी भी सिर उठाने की कोशिश में नजर आ रहे हैं. कश्मीर घाटी में आम नागरिकों की हत्या कर दहशत फैलाने की आतंकी कोशिशों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चटपुरा इलाके में रविवार की देर रात सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम गश्त पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. ये घटना पुलवामा जिले के चटपुरा इलाके में हुई. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. मारे गए आतंकी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने के बाद चटपुरा में पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों का मानना है कि चटपुरा इलाके में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं. गौरतलब है कि ये कश्मीर में एक ही दिन में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की ये तीसरी घटना है. पुलवामा के चटपुरा से पहले एनकाउंटर की दो और घटनाएं हुई थीं. कुपवाड़ा और कुलगाम में हुई मुठभेड़ की घटनाओं में कुल चार आतंकी मारे गए थे. बता दें कि पिछले दिनों आतंकियों ने एक के बाद एक कई आम नागरिकों को निशाना बनाया था.