Breaking News

सीतामढ़ी में गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में लगी आग, धूं-धूं कर जला ट्रक 20 सिलेंडर में ब्लास्ट

बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi Bihar) में गैस गोदाम के आगे खड़ी ट्रक में आग लग गई. जिसके बाद 20 से ज्यादा सिलेंडर में ब्लास्ट (Cylinder blast) हो गया. ब्लास्ट की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी.
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड से सटे सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर के पास गुरुवार की सुबह गैस गोदाम के बाहर खड़ी 10 पहिए वाली गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में अचानक आग लग गई. इसके बाद आग की वजह से सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गया, और एक के बाद एक 20 से ज्यादा सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया.

ड्राइवर-खलासी ट्रक छोड़कर फरार

आग लगने के बाद जबतक उसपर काबू पाया जाता तबतक उसने भीषण रूप धारण कर लिया. तेजी से आग बढ़ने के बाद ट्रक का ड्राईवर- खलासी और गोदाम पर काम करने वाले लोग फरार हो गए. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. इसके बाद एक-एक कर सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी.

इधर आग ने भी विकराल रूप ले लिया था. उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रहीं थी. इसके बाद सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 के रुनीसैदपुर चौक के दोनों तरफ 2 किलोमीटर पहले से यातायात को रोक दिया. साथ ही आसपास के पेट्रोल पंप को बंद करा दिया गया. और उनके स्टॉफ को अलर्ट कर दिया गया.

कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने संसाधन नहीं रहने के बावजूद कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद भी मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम कैंप कर रही हैं. यहां एहतियातन आसपास की बस्ती को भी खाली कराने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गोदाम के आगे और पीछे 11 पेट्रोल पंप हैं. इसकी वजह से प्रशासन अलर्ट है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि NH-77 से सटे गैस गोदाम पर गैस लोड वाली ट्रक खडी थी. ट्रक पर 1200 से ज्यादा कमर्शियल और घरेलु गैस सिलेंडर लोड थे. इसी दौरान ट्रक में आग लग गई.

ड्राइवर,खलासी आग में झुलसे !

बताया जा रहा है कि गैस गोदाम पर किसी ग्राहक ने जलती सिगरेट फेक दी थी जिसके बाद वहां आग लग गई.इसके बाद गैस गोदाम के कर्मी, ड्राइवर और खलासी ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि इसमें ड्राइवर,खलासी और यहां काम करने वाले कर्मचारी झुलस भी गए हैं.