कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अहम निर्देश दिए हैं। अब स्कूल 100 फीसदी तादाद की जगह 50% तादाद के साथ संचालित होंगे। वही बैठक के बाद सीएम ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर हमने तय किया है कि स्कूल खुलेंगे, लेकिन बच्चों की संख्या 50% होगी।
50% बच्चे एक दिन और बाकी 50% बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे। ऑनलाइन क्लास का विकल्प रहेगा और पैरेंट्स की इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे, उनकी अनुमति आवश्यक होगी। स्कूल ऑनलाइन क्लास बंद नहीं करेंगे, ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। यह कदम दुनिया में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए लिया गया है।