टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला(siddharth shukla) के यूं असमय जाने से हर कोई हैरान है. उनके परिवार और चाहने वालों को उनकी मौत से बड़ा सदमा लगा है.
बता दें कि महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हार्ट अटैक से उनका 2 सितंबर को निधन हो गया था. वहीं 3 सितंबर को मुंबई के
ओशिवारा शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. एक्टर के निधन के बाद अब पहली बार उनके परिवार का एक बयान सामने आया है. जो सोशल मीडिया(social media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, सिद्धार्थ के परिवार ने एक नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने सभी से उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने का निवेदन किया है। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की ओर से कहा गया है कि ‘सिद्धार्थ की इस यात्रा में हिस्सा होने वाले हर
किसी का हार्दिक आभार, बिना किसी शर्त के उसे इतना प्यार दिया। निश्चित रूप से यह इसका अंत नहीं है। वह अब हमेशा हमारे दिलों में है।‘
सिद्धार्थ ने हमेशा अपनी प्राइवेसी की कद्र की है, इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को शोक की इस घड़ी में प्राइवेसी दें। मुंबई पुलिस(Mumbai police) की संवेदनशीलता और सहानुभूति के लिए हम उनका खास
धन्यवाद करते हैं। वे हमारी सुरक्षा के लिए हर एक पल खड़े रहे। कृपया उसे अपनी यादों और प्रार्थनाओं में याद रखिए। ओम शांति- शुक्ला परिवार।‘
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल(cooper
hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बताया जा रहा है कि मौत के वक्त सिद्धार्थ के साथ उनकी मां रीता शुक्ला और दोस्त शहनाज गिल मौजूद थीं।
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के मशहूर एक्टर थे. उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया. बालिका वधू(balika vadhu) में शिव के किरदार से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. इसके अलावा सिद्धार्थ ने कई रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया. खतरों के खिलाड़ी, डांस दीवाने और बिग-बॉस 13 जैसे शो के विनर भी रहें. सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.