AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया है कि पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक शिवसैनिक सड़क पर पिस्तौल लहरा रहा था और आमने-सामने से गुजर रहे लोगों को धमकी दे रहा था. सांसद इम्तियाज जलील ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र के गृह मंत्री और डीजीपी से की है. तस्वीरें पोस्टकर उन्होंने पूछा है कि क्या इस गुंडागर्दी के लिए कोई कार्रवाई होगी.
औरंगाबाद के सासंद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर कहा है, “ये महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे की तस्वीर है, वाहर पर लोगो सब कहानी कहता है, शुक्रवार रात को शिवसैनिक रिवॉल्वर लहरा रहे हैं और अपनी गाड़ी के लिए रास्ता बना रहे हैं, क्या राज्य के गृह मंत्री और डीजी इसका संज्ञान ले सकते हैं.
महाराष्ट्र में देखे #शिवसेना के लोग मुंबई पुणे हाय वे रोड पर शुक्रवार देर रात हाथ में रिव्हॉल्वर लेकर लोगों को धमकाते हुए किस प्रकार से कानून व्यवस्था की धजीया उडा रहे है. अतीत में भीदेखा है , शिवसेना के लोग किस तरह से फौज के लोगो के घर पर जाकर पिटाई कर रहे है . महाराष्ट्र के pic.twitter.com/igK4U9xSMa
— Ram Kadam ( modi ka parivar ) (@ramkadam) January 30, 2021
इम्तियाज जलील ने कहा कि ये घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लोनावला के नजदीक हुई है. उन्होंने कहा कि मुंबई से लौटते वक्त उसके एक कार्यकर्ता ने इस वीडियो को बनाया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में शिवसैनिक अपने SUV के लिए पिस्टल लहरा रहे हैं और रास्ता बना रहे हैं.