Breaking News

सहारनपुर : प्रशिक्षण में 59 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गये

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक प्रकोष्ठ विजय कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गये 59 मतदान कार्मिकों को अन्तिम चेतावनी देते हुए निर्देश दिए यदि अनुपस्थित मतदान कार्मिक 25 जनवरी को प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धारा में एफ0आई0आर0 करवायी जाएगी।
इस संदर्भ में आज अनुपस्थित पाए गये प्रशिक्षण कार्मिकों की सूची जारी करते हुए बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में विजय प्रकाश पाण्डेय, अश्वनी पंवार, ओमकार सिंह, सुनिता शर्मा, प्रदीप कुमार, इन्दु रानी, रितु अग्रवाल, मनोज कुमार, राजेन्द्र सिंह, बाबूराम सिंह, सूरज कुमार नेगी, दीपिका बांगा, तिलक चन्द, सत्यापाल सिंह, मोनिका अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, नीता वर्मा, विष्णु कुमार, संदीप कुमार, दीपांशु पांडे, संतोष कुमार मौर्य, शीतल, संदीप सैनी, राहुल कुमार मिश्र, विजय प्रकाश तिवारी, प्रभात कुमार, दुर्गेश कुमार गुप्ता, एकता, सुनील ओला, अरूण कुमार, दिव्यनन्दनी सिंह, मोनिका जैन, अमिता रानी, मंजुलिका सैनी, मुकेश कुमार शर्मा, रूबी नरूला, चित्रा, सायमा, सीमा रानी, रितु गोयल, राधा रानी, सुमनलता, अनुराधा, कृष्ण पाल, सरिता, कुलबीर सिंह, शिवचरण, ममता, शिखा सैनी, प्रशांख कुमार सिंह, शालू, रश्मि रानी, अजय देवी, सुनीता अरोडा, फराह समीना, सुआलिहा जुबैरी, शशिबाला, मुनेश राणा तथा सुमन राजपूत अनुपस्थित रहे।