टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका (India beat Sri Lanka) को हराया है. उसका सूपड़ा साफ किया है. लेकिन, उसका असर एक दूसरे पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) पर भी हुआ है. श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. और, ऐसा करते हुए अब इस मामले में नंबर वन टीम भी बन गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि श्रीलंका की हार के छींटे पाकिस्तान पर कैसे पड़े. तो ये जीत से जुड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने अपने नाम किया है. उसे ये कामयाबी धर्मशाला में आखिरी टी20 में मिली 6 विकेट से जीत के बाद हासिल हुई.
भारत ने श्रीलंका को आखिरी टी20 में 19 गेंद शेष रहते हराया. इसी के साथ 3 टी20 की सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया. भारत ने सीरीज के 3 में से 2 मुकाबले रन चेज करते हुए जीते. धर्मशाला के रनचेज में मिली इन दो जीतों के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के नाम दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है.
धर्मशाला में पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड धराशायी
दरअसल, पाकिस्तान से जुड़ा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए सर्वाधिक जीत दर्ज करने से जुड़ा है. पाकिस्तान ने अब तक 86 मैचों में 53 जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की थी. भारत ने धर्मशाला में उसके इसी रिकॉर्ड को धराशायी किया है.
भारत ने धर्मशाला में खेले सीरीज के आखिरी दोनों मैच रन चेज करते हुए जीते. दूसरे टी 20 में जीत दर्ज करने के बाद उसने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की. जबकि तीसरा और आखिरी टी 20 भी श्रीलंका के खिलाफ जीतते ही उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. भारत की ये 54वीं टी20 इंटरनेशनल जीत थी, जिसे उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया था. टीम इंडिया ने इस मुकाम को 74 मैचों में मुमकिन किया, यानी पाकिस्तान के मुकाबले 12 मैच कम खेलकर.
भारत और पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया
भारत और पाकिस्तान के अलावा सर्वाधिक जीत टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की है. वो इस मामले में तीसरे नंबर पर है. उसने टी20 इंटरनेशनल के 91 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया और उनमें 51 मुकाबलों में जीत दर्ज की.
उम्मीद है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इसी तरह से सफलता की कुछ और नई कहानी लिखती दिखेगी.