Breaking News

श्रीनगर : रैनावारी में सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर के रैनावारी इलाके (Rainawari Area) में मंगलवार की रात को मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी (Terrorist) मारे गए. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर कार्रवाई की. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. पुलिस ने देर रात बताया कि श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मुठभेड़ (Encounter) हुई है. इसमें पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने आतंकियों का सामना किया.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हुए है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. इस बारे में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे.

बडगाम जिले में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार
हाल ही में सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यह जानकारी दी थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘सुरक्षा बलों के सहयोग से पुलिस ने बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.”

प्रवक्ता ने कहा, “उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक पिस्तौल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है.’’ उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों को बडगाम के सुनेरगुंड इलाके से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई है.

प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल की मैगजीन, 12 राउंड पिस्तौल की गोलियां और 32 राउंड एके-47 की गोलियां सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. गौरतलब है कि कश्मीर में सुरक्षाबल बहुत ही अग्रेसिवली आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.