Breaking News

शौक बड़ी चीज है! अरबपति ने बुक किया 2 लाख रुपए का चॉपर, वजह जानकर चकरा जाएगा सिर

वो कहते हैं ना शौक बड़ी चीज है, वो चाहें खाने-पीने का हो या फिर शॉपिंग और गाड़ियों का. ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब एक रशियन अरबपति ने बर्गर खाने के लिए एक चॉपर बुक कर लिया. ये जानकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर ये बिल्कुल सच है. 33 साल के रशियन अरबपति विक्टर मार्टीनोव इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रीमिया के अलुस्था में छुट्टियां मना रहे हैं. हुआ कुछ यूं कि उन्हें वहां लोकल फूड आउटलेट्स का खाना कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था. उन्हें मैकडॉनल्ड का बर्गर खाना था और मैकडॉनल्ड का सबसे नजदीकी आउटलेट वहां से करीब 450 किलोमीटर दूर था इसलिए उन्होंने चॉपर बुक कर लिया. ताकि वो वहां जाकर बर्गर खा सकें.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विक्टर मार्टीनोव ने वहां से जो खाना लिया उसकी कीमत 49 पाउंड्स थी और उस खाने को लेने जाने के लिए उन्होंने करीब 2,000 पाउंड लगभग 2 लाख रुपए खर्च किए. दरअसल क्रीमिया में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट नहीं हैं वहां 2014 के बाद फास्ट फूड चेन के संचालन को बंद कर दिया गया था. इस मामले के वायरल होने के बाद विक्टर मार्टीनोव जोकि मॉस्को के अक हेलिकॉप्टर बेचने वाली कंपनी के सीईओ हैं उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि आखिर हुआ क्या था. विक्टर ने कहा, ”मैं और मेरी गर्लफ्रेंड वहां के प्रॉपर आर्गेनिक फूड से थक गए थे और नॉर्मल मैक्सिकन फूड खाना चाहते थे, इसलिए हमने एक चॉपर लिया और क्रास्नोडार के लिए उड़ान भरी.”