Breaking News

शी जिनपिंग की बढ़ी मुश्किलें, चीन में पेंशन और मेडिकल इंश्योरेंस में कटौती पर सड़कों पर उतरे लोग

चीन (China) में एक बार फिर से लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते देखे गए हैं। ग्वांगझू शहर (guangzhou city) में रिटायर्ड लोगों (retired people) ने सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ये लोग अपनी पेंशन और मेडिकल इंश्योरेंस पेयमेंट (Pension and Medical Insurance Payment) कम किए जाने से नाराज हैं। एक स्वतंत्र पत्रकार जेनिफर जेंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस प्रदर्शन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘ग्वांगझू में सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो के सामने रियायर्ड लोगों ने प्रदर्शन किया। ये लोग उनकी पेंशन और चिकित्सा बीमा भुगतान कम किए जाने का विरोध कर रहे हैं।’

जेनिफर जेंग ने लिखा कि चीन में स्थानीय सरकार अब वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही है। जेंग के ट्विटर बायो के अनुसार, वह चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के बारे में जानकारियां मुहैया कराते हैं। इससे पहले द स्ट्रेट्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कोरोना की मार के चलते चीन का दक्षिणी वाणिज्यिक केंद्र ग्वांगझू काफी हद तक प्रभावित हुआ है। यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है और इससे उबरने का रास्ता आसान नहीं दिखता है।

अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने की कोशिश
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से लगी पाबंदियों का पूरे चीन की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसे देखते हुए ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कुछ दिनों पहले कड़े महामारी प्रतिबंधों को अचानक से हटा लिया था। जिनपिंग के इस कदम को चीन की रुकी हुई अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनटाउन ग्वांगझू के लोगों पर कोविड-19 प्रतिबंधों और आर्थिक सुस्ती का गहरा असर पड़ा है। लोग और कंपनियां दोनों ही सावधानी से खर्च कर रही हैं। इससे पता चलता है कि इस हालत से बाहर निकलने अभी समय लगने वाला है।

30 दिनों में लगभग 60 हजार लोगों की मौत
चीन के लोगों पर कोरोना महामारी का कितना घातक असर पड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के अस्पतालों में पिछले 30 दिनों में लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई। बीजिंग की ओर से शनिवार को यह जानकारी WHO की उन आलोचनाओं के बाद दी गई है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है। सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है।