छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के गांव पुलपुलडोह निवासी बलिदानी कबीरदास उइके (Martyr Kabir Das Uikey) का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच रहा है। पूरे रास्ते में बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद कबीर के पार्थिव शरीर पर फूल (Flower) बरसा कर श्रद्धांजलि (shraddhaanjali) अर्पित की। चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे (Former MLA Pandit Ramesh Dubey) ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, प्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके (PHE Minister Sampatiya Uikey) शहीद के घर पहुंच चुकी हैं।
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हुए सेना के जवान कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गुरुवार को नागपुर पहुंचा। यहां से सड़क मार्ग से (पाटन सांवगी- सवरनी- सोनपुर- धनेगांव वाला रूट) से पार्थिव शरीर को खमारपानी होते हुए बिछुआ ब्लॉक के पुलपुलडोह ले जाया जा रहा है। यहां राजकीय सम्मान से बलिदानी कबीरदास उइके का अंतिम संस्कार होगा। प्रदेश सरकार की प्रतिनिधि के तौर पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके श्रद्धांजलि आईं है। शहीद कबीर दास उइके का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देंगे।