Breaking News

शनि के इन 20 सरल उपायों से दूर होगी शनि की सनसनी, मिलने लगेंगे शुभ फल

नवग्रहों में शनि ग्रह का नाम आते ही अक्सर मन किसी अनिष्ट की शंका को लेकर घबराने लगता है. दरअसल, शनि एक ऐसे ग्रह हैं जिनके प्रभाव से किसी भी व्यक्ति के जीवन की दिशा-दशा बदल जाती है. हालांकि शनि हमेशा व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं. ऐसे में जब कभी भी शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती या फिर वक्र दृष्टि से आप प्रभावित हों तो सबसे पहले आप कर्मनिष्ठ हो जाइए और किसी के साथ गलत करने का ख्याल भी न लाएं. बहरला, यदि आप शनि के कष्टों से पीड़ित हैं तो आप आने वाली शनि अमावस्या के दिन जो कि 04 दिसंबर को पड़ने जा रही है, उस दिन शनि का उपाय करके इससे बच सकते हैं. आइए शनि से जुड़े 20 सरल एवं प्रभावी उपाय के बारे में जानते हैं.

  1. शनि के कष्टों से बचने के लिए 43 दिनों तक कौओं को तेल से चुपड़ी हुई रोटी डालें.
  2. शनिवार के दिन अपने हाथ की नाप का काला धागा लें और उसे बटकर अपेन गले में धारण करें.
  3. शनि संबंधी कष्टों से बचना चाहते हैं तो भूलकर भी न तो झूठ न बोलें और न ही किसी के लिए झूठी गवाही दें.
  4. शनि संबंधी कष्टों से बचने के लिए मांस-मदिरा के सेवन से बचें.
  5. शनि से जुड़े कष्टों को दूर करेने के लिए बांसुरी में शक्कर यानि चीनी का बूरा भरकर पीपल के नीचे जमीन में दबाएँ.
  6. शनि संबंधी चीजों का दान पुष्य, अनुराधा या उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में करने पर शीघ्र ही शनि संबंधी पीड़ाएं दूर होती हैं.
  7. शनि से जुड़े कष्टों को दूर करने के लिए हनुमत साधना करें. शनि संबंधी पीड़ा से बचने के लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा करें.
  8. शनि के कष्टों को दूर करने और उनकी शुभता पाने के लिए काली गाय की सेवा और उसका पूजन करें. शनिवार को काली गाय के मस्तक पर रोली का तिलक लगा, सींगों पर मौली बांधे और पूजा के बाद गाय की परिक्रमा करके उसे बूंदी के चार लड्डू खिलाएं.
  9. किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के शनिवार से आरम्भ कर वर्ष पर्यन्त प्रत्येक शनिवार को बन्दरों और काले कुत्तों को लड्डू खिलाएं.
  10. शनि के रत्न नीलम अथवा उसका उपरत्न नीला स्पाइनल धारण करें.
  11. प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा की ओर मुख करके शनि के मंत्र का जप करें.
  12. शनि के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए सातमुखी रुद्राक्ष धारण करें.
  13. श​नि के कष्टों से बचने के लिए शुक्रवार की रात को काले चने भिगो दें और उसे शनिवार को काला कोयला और लोहे की पत्ती को काले कपड़े में बांधकर म​छलियों वाले तालाब में फेंक दें.
  14. प्रत्येक शनिवार बन्दरों को मीठी खील, केला, काले चने एवं गुड़ खिलाएं
  15. प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं.
  16. प्रत्येक शनिवार को सौंफ, खस, सुरमा, नागरमोथा, काला तिल, आदि डालकर स्नान करें.
  17. शनि के कष्टों को दूर करने के लिए शनिवार का व्रत रखें और नमक रहित भोजन से शाम को व्रत खोलें.
  18. सूर्यास्त के पश्चात् हनूमान् जी का पूजन करें और काले तिल के तेल से दीपक प्रज्वलित करके करें. 12.
  19. शनिवार को पीपल के पेड़ के चारों ओर ॐ शं शनैश्चराय नमः मन्त्र का उच्चारण करते हुए सात बार घूमकर कच्चा सूत लपेटें.
  20. शनि के कष्टों को शनिवार को कच्चे दूध में काला तिल डालकर भगवान शिव का विशेष रूप से अभिषेक करें.