अल-जजीरा ने वेस्ट बैंक में अपनी पत्रकार की हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है। उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन कस्बे में इजरायली सेना की कार्रवाई के दौरान हुई गोलीबारी में अल-जजीरा की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत हो गई थी। वह रिपोर्टिंग के लिए मौके पर मौजूद थीं।
अल-जजीरा ने कहा, तय हो जवाबदेही
अल-जजीरा ने अपने चैनल पर जारी किए गए एक बयान में कहा है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वह हमारी सहयोगी शिरीन अबू अकलेह को जानबूझकर निशाना बनाने और उनकी जान लेने के लिए इजरायली बलों की निंदा करें और उनकी जवाबदेही तय करें। घटना को लेकर इजरायली सेना ने कहा है कि वह घटना की जांच कर रही है और हो सकता है कि पत्रकार फलस्तीनी गोलीबारी की चपेट में आ गई हों।
फलस्तीन ने क्या कहा है?
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अल-जजीरा की पत्रकार शिरीन की मौत 11 मई को वेस्ट बैंक में गोलीबारी में घायल होने के कारण हो गई। मंत्रालय ने बताया कि शिरीन के चेहरे पर गोली लगी थी और उसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। यरुशलम के अल-कुद्स समाचार पत्र के लिए काम करने वाले एक अन्य फलस्तीनी पत्रकार भी गोलीबारी में घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है।