बुलंदशहर। जिले की जहांगीराबाद की अमरगढ़ चौकी इलाके के एक गांव में विवाहिता से दो लोगों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। विरोध करने पर विवाहिता, उसके पति और घरवालों पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया।
हमले में पीड़ित परिवार काफी घायल हो गया है। सभी को जहांगीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। पीड़िता ने 6 आरोपियों को नामजद करते हुए जहांगीराबाद कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
तहरीर के मुताबिक रविवार सुबह विवाहिता घर में अकेली थी। उसके पति और घरवाले खेत पर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर गांव के ही दो युवक घर में घुस गए। तमंचा दिखा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी विवाहिता का पति और परिजन घर पर आ गए। आरोपी अपने कई साथियों के साथ विवाहिता के और उसके पति और घरवालों की जमकर पिटाई की।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पीड़ितों का मेडिकल कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।