विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की अक्तूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होने वाली पहली रैली रद्द हो गई है। इस बात की जानकारी शनिवार को पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी। कमलनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि रैली भोपाल में नहीं हो रही है। पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष और I.N.D.I.A. गठबंधन के दूसरे पार्टनर के साथ चर्चा जारी है। कब होगी, कहां होगी रैली, अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है।
कांग्रेस महासचिव णदीप सुरजेवाला ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन की प्रस्तावित रैली को लेकर एलायंस के दूसरे पार्टनर के साथ चर्चा चल रही है, जैसे ही कुछ तय होगा वो बता दिया जाएगा. अभी फाइनल फैसला नहीं हुआ है।
दिल्ली में बुधवार 13 सितंबर को इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों में रैली करने का फैसला लिया गया था। बता दे हैदराबाद में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि 2 दिन चलने वाली इस बैठक में आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।