Breaking News

विदेश में दवा तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला सहित चार गिरफ्तार

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
 
देवबंद-सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)। पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खाडी देशों में अपमिश्रित दवाओं को भारत से ले जाकर बेच रहा था। पुलिस ने चार दवा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अप मिश्रित दवाइयां बरामद की है। जब्त की गई दवाइयां की कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम मकबरा राजवाहा पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान झबरेडा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की वैगन आर गाडी आती दिखाई दी। जिसे रोककर पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसमें मौजूद शाहजान पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम कुमराडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड), सलमान पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम कुमराडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड), खालिद पुत्र हनीफ निवासी अम्बेहटा शेखा थाना देवबन्द सांपला अड्डा कस्बा व थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, गज़ाला पत्नि रजाउल निवासी बझेडी जनपद मुजफ्फरनगर हाल सांपला अड्डा कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर को हिरासत में ले लिया गया।पुलिस टीम ने जब इनकी तलाशी तो टीम को उनके कब्जे से अप मिश्रित दवाइयां बरामद हुई।
पुलिस को पकडी गाडी से 06 बैग से अपमिश्रित न्यू फेन्साड्रिल कफ सीरफ के 192 (100 ml) शीशी व प्रेगाब्लिन कैप्सूल (Singalcure-SR 300mg) संख्या 37440 बरामद हुए है। बरामद समस्त दवाईयों की कुल कीमत 12,51,355/- रूपये आंकी जा रही है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों से एक
 वैगन-आर गाड़ी भी बरामद हुई है।।मौके पर पहुंचे औषधि निरीक्षक सहारनपुर व औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा  अभियुक्तो के विरूद्ध
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना देवबन्द पर
कई धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार
अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।