Breaking News

वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने ठोके 194 रन, फिर भी मिली हार, जानिए दूसरी टीम के बल्‍लेबाज ने क्‍या गदर मचाया

वनडे क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्‍च व्‍यक्तिगत स्‍कोर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. इस प्रारूप में वो तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं. कई टीमों के कई और बल्‍लेबाज भी अब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दोहरे शतक से पहले वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर किस खिलाड़ी के नाम दर्ज था. आपके जेहन में शायद पाकिस्‍तान के दिग्‍गज ओपनर सईद अनवर का नाम होगा, लेकिन अनवर अकेले वो शख्‍स नहीं थे. दरअसल, अनवर के साथ संयुक्‍त रूप से ये कारनामा अंजाम दिया था चार्ल्‍स कोवेंट्री (Charles Coventry) ने. इस पारी में 194 रन की विध्‍वंसक पारी खेलने के बाद भी कोवेंट्री क्‍यों टीम को जीत नहीं दिला सके, ये पूरी कहानी आपको पढ़ने को मिलेगी इस खबर में.

दरअसल, जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बल्‍लेबाज चार्ल्‍स कोवेंट्री ने जब 194 रनों की ये ऐतिहासिक पारी खेली तो दिन आज का ही यानी 16 अगस्‍त का था. बुलावायो में जिम्‍बाब्‍वे और बांग्‍लादेश के बीच खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 312 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. टीम के लिए तीसरे नंबर पर उतरे चार्ल्‍स कोवेंट्री ने 194 रन बनाए. दिलचस्‍प बात ये रही कि वो अंत तक आउट नहीं हुए. 156 गेंदों की पारी में उनके बल्‍ले से 16 चौके और 7 छक्‍के निकले. उनके अलावा स्‍टुअर्ट मत्‍सीकेनयेरी ने 37 और हैमिल्‍टन मसाकद्जा ने 21 रन बनाए. बांग्‍लादेश के लिए महबूबुल आलम और इनामुल हक जूनियर ने दो-दो विकेट हासिल किए.

तमीम इकबाल ने 154 रन ठोक रख दी जीत की नींव

बल्‍लेबाजों ने तो जिम्‍बाब्‍वे को अच्‍छा स्‍कोर दे दिया था, अब बारी गेंदबाजों की थी, लेकिन वो अपनी भूमिका निभाने में विफल रहे. यही वजह रही कि बांग्‍लादेश ने ये लक्ष्‍य 6 विकेट खोकर 47.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. ओपनर तमीम इकबाल ने 154 रनों की शानदार पारी खेली. उन्‍होंने 138 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्‍कों की मदद से ये रन बनाए. तमीम के अलावा जुनैद सिद्दीकी ने 38 और रकीबुल हसन ने 35 रन बनाए. आखिरी ओवरों में महमूदुल्‍लाह ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की पारी खेली. जिम्‍बाब्‍वे के लिए रे प्राइस ने तीन बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.