Breaking News

लोकसभा चुनाव: 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण ( Phase 4 Election) के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 10 राज्यों (10 states) की 96 लोकसभा सीटों (96 Lok Sabha seats) पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों (1717 candidates) के लिए मतदान कर रहे हैं। पहले-दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। इस चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही एक पूर्व सीएम भी चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, ‘मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा।’

माधवी लता ने आगे कहा, ‘मुझे सभी मतदाताओं से सिर्फ इतना कहना है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो मतदान के लिए बाहर निकले क्योंकि इस वोट से दो बदलाव आते हैं। पहला यह कि एक नया बदलाव और खुद के प्रति, अपने परिवार के लिए और दूसरा दलितों, गरीबों, बुजुर्गों की जिंदगी में बदलाव लाने का मौका देता है। मैं कहूंगी कि आपके पास पैसा नहीं हो सकता है, लेकिन आपके पास वोट है, फिर आपने देश को ‘विकसित भारत’ की ओर ले जाने में योगदान दिया है और सबसे अच्छी बात जो आप सभी को समझनी होगी वह है ‘सबका साथ में ही सबका विकास है, अलग-अलग जीने में विकास नहीं है।’

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मतदान केंद्र नरुमल गगनदास जेठवानी सिंधी धर्मशाला, फ्री गंज, बूथ नंबर 60 पर मतदान किया।

बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम जीतेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं बेहद आश्वस्त हूं। लगभग 4-5 स्थानों पर कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं… मैं शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं…मेरी प्रतिस्पर्धा भाजपा और टीएमसी से है, किसी व्यक्ति से नहीं। टीएमसी को यहां से यूसुफ पठान को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए था।’

AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, ‘मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं……मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे…400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।’

उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘आपने पूरे पांच साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया। जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे। इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर (पीएम मोदी) से आकर बहस करें। जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या?’

केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है। कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें।’

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा…”

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है… मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है।’

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मतदान किया।

अभिनेता जूनियर एनटीआर ने जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी कॉलेज (मतदान केंद्र) में मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।’

केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने मतदान किया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!’

अमित शाह ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें, जिसका विरासतों का सम्मान ध्येय हो, गरीब कल्याण जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो, नक्सलवाद का नाश जिसका संकल्प हो और विकसित भारत जिसका मिशन हो। आपका एक-एक वोट स्थिर, सशक्त और निर्णयशील सरकार के लिए मजबूत आधार स्तम्भ का कार्य करेगा।’

तेलंगाना के हैदराबाद में अभिनेता जूनियर NTR जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी कॉलेज(मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे।