पंजाब में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे लुधियाना की एक बड़ी ड्रग डीलर कंपनी गुरमेल मेडिकल हॉल की विभिन्न दुकानों और दफ्तरों में छापेमारी कर रहा है। इस टीम के साथ सीआरपीएफ की एक बड़ी टुकड़ी भी मौजूद है।
इसके बाद पूरे शहर में आयकर विभाग की छापामारी से हलचल मच गई। फिलहाल मामले में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।
उत्तम हिन्दू को मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने कुल 8 लोकेशन पर एक साथ छापामारी की। इसके साथ सुनने में आया है कि तकरीबन आयकर विभाग की 16 टीमें इस कार्रवाई में शामिल हैं। साथ ही उन्होंने पूरी बिल्डिंग को भी सील कर दिया है। बता दिया जाए कि गुरमैल परिवार पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का काफी करीबी है।
गौर हो कि गुरमेल मेडिकल के मुखिया को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का करीबी माना जाता है।
बता दें कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य मेडिकल कारोबारियों में दहशत का माहौल है, उन्होंने अपनी दुकानें तक नहीं खोली। जानकारी मिली है कि उक्त दबिश टैक्स चोरी से संबंधित हो सकती है।