Breaking News

लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी ने 7वीं बार फहराया तिरंगा, देश को दिया राष्ट्र मजबूत का नारा

पूरा देश आज आजादी का 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास अवसर पर आज लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद पीएम मोदी का काफिला लाल किले की ओर पहुंच चुका है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हुए तिरंगा फहराएंगे।समारोह स्थल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। जिसके बाद रक्षा सचिव सेना के दिल्ली एरिया के जनरल ऑफिसर इन कमान लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा का प्रधानमंत्री से परिचय कराते हुए प्रधानमंत्री को सलामी मंच पर ले गए। इस दौरान तीनों सेनाओं और पुलिस के जवानों ने प्रधानमंत्री को सलामी दी। जिसके बाद प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। सलामी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव ए येवालकर ने संभाली।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लोगों का लाल किले पर पहुंचना शुरू हो गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और सीडीएस बिपिन रावत समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं।