Breaking News

लंदन में चला बंगाल का जादू, अंग्रेजी के साथ ‘बांग्ला’ में लिखा गया स्टेशन का नाम

भारत के साथ-साथ पश्चिम बंगाल West Bengal का जादू भी विदेशों में सिर चढ़ कर बोलने लगा है. लंदन की ट्यूब रेल प्रोजेक्ट के व्हाइटचैपल स्टेशन (Whitechapel Station) की पहचान बताने के लिए अब साइनबोर्ड में अंग्रेजी भाषा के साथ बंगाली भाषा में भी स्टेशन का नाम लिखा गया है. इस खबर के चर्चे अब भारत से लेकर बांग्लादेश तक में हो रहे हैं.

इस सिलिसले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने भी ट्वीट करके खुशी जताई है. बांग्लादेश के राज्य मंत्री जुनैद अहमद द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में, यूनाइटेड किंगडम के लंदन के व्हाइटचैपल क्षेत्र में व्हाइटचैपल रोड और ड्यूरवर्ड स्ट्रीट पर स्थित लंदन अंडरग्राउंड और लंदन ओवरग्राउंड स्टेशन का नाम अब अंग्रेजी के अलावा बांग्ला में लिखा हुआ साइनबोर्ड देखा जा सकता है.

बता दें कि व्हाइटचैपल स्टेशन इसी नाम के एक स्ट्रीट मार्केट के पीछे और रॉयल लंदन अस्पताल के सामने स्थित है. यह जिला और हैमरस्मिथ और सिटी लाइनों पर एल्डगेट ईस्ट और स्टेपनी ग्रीन स्टेशनों के बीच और पूर्वी लंदन लाइन पर शोर्डिच हाई स्ट्रीट और शैडवेल स्टेशनों के बीच स्थित है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर “हमारी संस्कृति और विरासत की जीत” पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिसमें लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर साइनबोर्ड के लिए बंगाली को एक भाषा के रूप में स्वीकार किया.