Breaking News

रेखा झुनझुनवाला के निवेश ने दिया 1100% रिटर्न, 3 साल में 10 हजार को बना दिया 1.5 लाख

दिग्गज भारतीय निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) एक बार फिर से चर्चा में हैं. वह जिस कंपनी में पैसा डाल देती हैं, उसके शेयर (share) आसमान छूने लगते हैं. स्टॉक मार्केट (stock market) के निवेशक अक्सर रेखा झुनझुनवाला के निवेश पर नजर रखते हैं. फिलहाल उनके पोर्टफोलियो का एक स्टॉक बहुत चर्चा में है. इस कंपनी ने निवेशकों का पैसा सिर्फ 3 साल में 1151.41 फीसदी बढ़ा दिया. रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के एक करोड़ इक्विटी शेयर हैं.

रेखा झुनझुनवाला के पास फिलहाल 25 स्टॉक्स
हम बात कर रहे हैं रियल एस्टेट कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) की. ईटी नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट कंपनी के शेयर बीएसई पर पिछले 6 महीने में 188.62 फीसदी बढ़ चुके हैं. कंपनी के शेयर दो साल में 258 फीसदी और 3 साल में 1151 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं. ट्रेंडलाइन (Trendlyne) के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास फिलहाल बैंकिंग से लेकर रियल एस्टेट कंपनियों के 25 स्टॉक्स हैं. इनका कुल मूल्य लगभग 40,289.2 करोड़ रुपये है. जनवरी, 2024 में उनके निवेश का मूल्य 2 फीसदी बढ़ गया है. दिसंबर, 2023 में इसका मूल्य 39333 करोड़ रुपये था.