Breaking News

रूस में अपना कारोबार बंद करेगा मैक्डॉनल्ड्स, इस व्‍यक्ति ने बर्गर से अपना फ्रिज भर लिया

फास्टफूड चेन मैक्डॉनाल्ड्स (fast food chain McDonald’s) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला(attack) करने की वजह से रूस(Russia) में अपना कारोबार बंद करने का एलान किया है। इसके बाद इस रेस्तरां का खाना बहुत पसंद करने वाले एक शख्स ने मैक्डॉनल्ड (McDonald’s) के बर्गर से अपना फ्रिज भर लिया है। सोशल मीडिया पर सामने आई एक फोटो में इसके फ्रिज में कम से कम 50 बर्गर(50 Burgers) नजर आ रहे हैं।

मैक्डॉनल्ड्स(McDonald’s) ने एलान किया था कि वह रूस में अपने रेस्तरां अस्थायी तौर पर बंद कर रहा है। कंपनी के कुल राजस्व का लगभग नौ फीसदी हिस्सा रूस से आता है। इसके बर्गर और अन्य फूड आइटम पसंद करने वाले लोग यह खबर सुनते ही रेस्तराओं पर उमड़ पड़े। एक वीडियो में ड्राइव थ्रू में कारों की लंबी कतार नजर आ रही है।

इसी बीच रूस की कई ऑनलाइन ऑक्शन वेबसाइट्स पर मैक्डॉनल्ड्स के बर्गर आदि भी बेचे जा रहे हैं जो अब देश में कहीं उपलब्ध नहीं हैं। एक व्यक्ति ने एक बिग मैक मील की कीमत 250 पाउंड (लगभग 25,514 रुपये) रखी है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति मैक्डॉनल्ड्स के तीन बैग 639 पाउंड (लगभग 63,937 रुपये) में बेचने की पेशकश कर रहा है।
मैक्डॉनल्ड्स के अलावा स्टारबक्स, कोकाकोला, पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक ने भी मंगलवार को रूस में अस्थायी तौर पर कारोबार बंद करने का एलान किया था।