Breaking News

रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली में यूक्रेन के 50 सैनिक रिहा

रूस के साथ नए कैदियों की अदला-बदली के बाद 50 यूक्रेनी सैनिक स्वदेश लौट आए हैं, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा है। यरमक ने गुरुवार को टेलीग्राम पर लिखा रिहा होने वालों में दो अधिकारी, साथ ही 48 सार्जेंट और सैनिक शामिल थे। उन्होंने कहा कि रिहा किए गए अधिकांश सैनिकों ने यूक्रेन के नौसेना बलों, नेशनल गार्ड और सशस्त्र बलों में सेवा की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यरमक ने समझौते के तहत यूक्रेन द्वारा जारी किए गए रूसी सैनिकों की संख्या का ब्योरा नहीं दिया। अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन के और सैनिकों को रूस की कैद से छुड़ाने के प्रयास जारी हैं। यूक्रेन और रूस ने मार्च में पहली बार कैदियों की अदला-बदली की।