Breaking News

राहुल ने बयान पर KCR की बेटी का पलटवार, बोलीं- तेलंगाना को बर्बाद करने में गांधी परिवार का पूरा योगदान

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) थीं जिन्होंने तेलंगाना (Telangana) राज्य के निर्माण में मदद की थी। कांग्रेस नेता ने चुनावी राज्य तेलंगाना में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ”अगर सोनिया गांधी ने मदद नहीं की होती, तो अलग तेलंगाना नहीं बनता।” राहुल के बयान पर बीआरएस नेता और केसीआर की बेटी के कविता (K. Kavitha
) ने तीखा हमला किया है। उन्होंने राहुल को जवाब में कहा कि तेलंगाना को बर्बाद करने में आपके परिवार का पूरा योगदान है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राहुल गांधी ने शुक्रवार एक रैली में कहा, “सोनिया जी ने तेलंगाना राज्य बनाने में आपकी मदद की और मैं यह भी कह सकता हूं कि अगर सोनिया गांधी ने मदद नहीं की होती, तो अलग तेलंगाना नहीं बनता। लेकिन, सोनिया गांधी जी दोराला (सामंती) तेलंगाना नहीं, बल्कि प्रजाला (जनता का) तेलंगाना चाहती थीं।”

इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। के कविता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ”तेलंगाना को बर्बाद करने में आपके परिवार का पूरा योगदान है।”

के कविता ने कहा, “मैं उनसे (राहुल गांधी) पूरी तरह से सहमत हूं कि उनके तेलंगाना के साथ पारिवारिक संबंध हैं। यह जवाहरलाल नेहरू थे जिन्होंने हमें जबरदस्ती आंध्र प्रदेश में विलय कर दिया और हमारी आकांक्षाओं को मार डाला। फिर 1969 में, जब हमने एक अलग राज्य की मांग की, तो यह था इंदिरा गांधी ने गोलीबारी में हमारे 369 युवाओं को मार डाला…वह राजीव गांधी ही थे जिन्होंने हमारे मुख्यमंत्री का अपमान किया जो ओबीसी समुदाय से थे।”

उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में, राहुल गांधी ने कभी भी तेलंगाना के समर्थन में बात नहीं की। वह कभी हमारे साथ खड़े नहीं हुए। हां, तेलंगाना को बर्बाद करने में आपके परिवार का पूरा योगदान है…तेलंगाना की जनता चुनाव में आपको यह जरूर सबक सिखाएगी।”

कांग्रेस जॉइन करना चाहते हैं बीजेपी नेता
राहुल गांधी ने कहा कि आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। उन्होंने कहा, “बीजेपी नेता यहां बॉलीवुड हीरो की तरह इतराते थे। उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी गाड़ी के चार पहिए निकल गए हैं। आज बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए कतार में लगे हैं। लेकिन हम उन्हें नहीं चाहते।”

चुनावी वादा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को हर फसल के लिए एमएसपी से 500 रुपये अधिक मिले, हल्दी किसानों के लिए समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा और चीनी मिलों को पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर भारत में जाति जनगणना कराने का भी वादा किया।