Breaking News

राहुल के विदेश दौरों में होगी कटौती, कार्यकर्ताओं और नेताओं से करेंगे लगातार मुलाकात

पांच राज्यों में करारी हार के बाद कल हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन्हीं फैसलों में से एक है कि राहुल गांधी अब अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक में नेताओं ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि वह अपने विदेशी दौरों में कटौती करें और कार्यकर्ता व नेताओं से लगातार मुलाकात करें। बैठक में तय किया गया कि राहुल गांधी की सक्रियता अधिक होगी तो पार्टी मजबूत होगी।

राहुल गांधी ने भी कहा कि अब वे लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं से संपर्क में रहेंगे। बैठक में नेताओं ने एकमत होकर कहा कि कांग्रेस ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा सकती है और हमें अब और सक्रियता से जनता के बीच जाना होगा। गौरतलब है कि कई वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली दौरे के बावजूद राहुल उनसे मुलाकात नहीं करते थे, जिसको लेकर उनकी आलोचना होती थी।