Breaking News

राष्ट्रपति बाइडन ने PM मोदी को गिफ्ट की खास टी-शर्ट, लिखी है प्रधानमंत्री के ‘मन’ की यह बात

 भारतीय-अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट की, जिस पर लिखा है- The Future is AI यानी ‘एआई भविष्य है’। साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है। जब राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टी-शर्ट गिफ्ट की, उस समय माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एप्पल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थी। सभी ने तालियां बजाकर पीएम मोदी का अभिनंदन किया।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत!’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिका और इंडिया को एआई के रूप में संदर्भित किया था और कहा था कि भविष्य एआई का है और एक एआई, अमेरिका-इंडिया भी है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को प्रगाढ़ करना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ वर्षों में, एआई – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही, दूसरे एआई- अमेरिका और इंडिया में और भी महत्वपूर्ण विकास हुए हैं। इस तरह पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच तकनीकी सहयोग को प्रदर्शित करने के लिए एक नया संक्षिप्त नाम संदर्भित किया।

एरिक गार्सेटी ने कहा- एआई का ही भविष्य है

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीएम मोदी की यूएस यात्रा पर कहा कि मुझे लगता है कि एआई ही भविष्य है- अमेरिका और भारत। हमने इतिहास में अन्य देशों की तुलना में अधिक कार्य किए हैं। यह एक असाधारण यात्रा थी। अब हम अपने पूरे इतिहास की सबसे गहरी और व्यापक मित्रता में हैं।