Breaking News

राज कुंद्रा पर न्यूड ऑडीशन का आरोप लगाने पर सागरिका शोना सुमन को आ रहे धमकी भरे कॉल और मैसेज

अश्लील फिल्में(Porn movies) बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के कई राज सामने आ रहे है। वहीं उनके खिलाफ कई मॉडल्स और एक्टर्स सामने आए हैं जिन्होंने उन पर न्यूड ऑडीशन(nude audition) देने का आरोप लगाया है और उनके पोर्नोग्राफी(pornography) बिजनेस का खुलासा किया है। बता दें कि अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन (Sagarika Shona Suman) ने फरवरी में मीडिया के सामने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनसे न्यूड ऑडीशन की डिमांड की गई थी. वहीं अब सागरिका को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

सागरिका(Sagarika Shona Suman) ने कहा कि, मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि मुझे तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कॉल आ रहे हैं. वे मुझे धमकी दे रहे हैं. मुझे जान से मारने और रेप की धमकी मिल रही हैं. लोग मुझे अलग-अलग नंबरों से फोन कर रहे हैं और मुझसे पूछ रहे हैं कि राज कुंद्रा ने क्या गलत किया. सागरिका ने आगे कहा कि, वे मुझे धमकी दे रहे हैं और मुझ पर उनका बिजनेस बंद कराने का आरोप लगा रहे हैं. सागरिका कहती हैं कि इन लोगों की वजह से उन्हें अपनी जान का खतरा लग रहा है. वह इन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगी.

बता दें कि सागरिका ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि वो पोर्नोग्राफी रैकेट का हिस्सा हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सागरिका शोना ने कहा कि ‘मैं एक मॉडल हूं और मैं पिछले तीन-चार साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. अगस्त 2020 में मुझे उमेश कामत जी का काल आया और मुझे एक वेब सीरीज का ऑफर दिया गया जिसे राज कुंद्रा प्रोड्यूस करने वाल थे.

सागरिका ने आगे बताया था कि ‘मुझे वीडियो कॉल पर ऑडीशन के नाम पर न्यूड ऑडीशन के ऑफर मिले थे. ये तीन लोग थे. इनमें से एक उमेश कामत थे. एक का चेहरा नहीं दिख रहा था लेकिन शायद वह राज कुंद्रा थे. क्योंकि उमेश कामत, राज कुंद्रा का नाम ले रहे थे कि जितने भी साइट्स चल रहे हैं वह उनके मालिक हैं. मैं यह कहना चाहती हूं कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा? उनकी बहुत सारी साइट्स चल रही हैं. मुझे लगता है कि मेन कड़ी वहीं हैं.’

बता दें कि, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अभी तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.