Breaking News

राज्यपाल रवि ने गिरफ्तार मंत्री सेंथिलबालाजी को बर्खास्त करने के आदेश लिए वापस

तमिलनाडु के राज्यपाल टी.एन.रवि ने बिना विभाग के मंत्री वी. सेंथिलबालाजी की बर्खास्तगी का आदेश वापस ले लिया और राज्य मंत्रिमंडल और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को संदेश भेजकर सूचित किया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया है कि तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने गिरफ्तार मंत्री सेंथिलबालाजी को बर्खास्त करने के अपने पहले के आदेश को वापस ले लिया है।” हालांकि, राजभवन की ओर से किसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

रवि ने अपना संदेश मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को भेजा है। देर रात मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से बातचीत की। राज्यपाल ने कहा कि वह अटॉर्नी जनरल से परामर्श करेंगे और इस कदम के बारे में कानूनी राय लेंगे। सूत्रों ने बताया कि सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने के आदेश को राज्यपाल ने अगले संचार तक स्थगित रखा है।

इससे पहले दिन में रवि ने एक अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए सेंथिलबालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से ‘बर्खास्त’ कर दिया था। सेंथिलबालाजी को हाल ही में कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।