औरंगाबाद की एक सभा में राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने एक नया विवाद खड़ा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी पुराने युग की बात हो चुकी है। अब महाराष्ट्र की जनता को अपने नए आदर्श को ढूंढना चाहिए।
कोशियारी ने कहा कि कोई आपसे पूछे कि आपका आदर्श कौन है, तो आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं। शिवाजी महाराज तो पुराने युग की बात है। नए युग में डॉ. अंबेडकर और नितिन गडकरी आपको यहीं मिल जाएंगे।
भडक़े नेता
इस टिप्पणी पर राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को तत्काल महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से कोशियारी को हटा देना चाहिए।